उत्तर प्रदेश में पहले बेमौसम की बारिश और अब भीषण गर्मी से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस हफ्ते गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली. बल्कि पश्चिम दिशा से चलने वाली शुष्क हवाओं की वजह से तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने अभी मानसून को लेकर कोई ठोस अपडेट नहीं दिया है. संभावना जताई है कि 11 जून को प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक प्रदेश में इस हफ्ते गर्मी का सितम जारी रहेगा. दिन में चिलचिलाती धूप निकलने से दिन में तो गर्मी होगी ही, इसका असर रात में भी देखने को मिलेगा. रही सही कसर शुष्क हवाएं पूरी कर देंगी. मौसम विभाग के मुताबिक इसकी वजह से राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान और बढ़ेगा. हालांकि 11 जून को बारिश होने के बाद मौसम में थोड़ी नमी आएगी. इससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल जाएगी.
11 जून से बारिश के आसार
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 11 जून से प्रदेश में दो तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. इस दौरान कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश हो सकती है. लेकिन इससे पहले उत्तर प्रदेश में गर्मी खूब पड़ेगी. इस दौरान विंध्य और बुंदेलखंड से लगते इलाकों में लू का असर भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आज रविवार को उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.
शनिवार को सबसे गर्म शहर रहा प्रयागराज
इस दौरान गर्म पछुआ हवाओं के चलने की वजह से मौसम भी शुष्क रह सकता है. शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सबसे गर्म शहर रहा. यहां अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं 43 डिग्री तापमान के साथ आगरा प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस समय प्रदेश में कोई मौसमी तंत्र सक्रिय नहीं होने की वजह से तापमान में बढोत्तरी देखने को मिल रही है. इसकी वजह से दो दिन से आसमान भी साफ नजर आ रहा है.