Viral Video : लकड़बग्घे को देखते ही शिकार छोड़ पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, पैंथर के मुंह से छीना निवाला!

Viral Video : जंगल में सिर्फ शिकार करना ही काफी नहीं होता, बल्कि उसे सुरक्षित रखना भी उतना ही जरूरी होता है. क्योंकि वहां लकड़बग्घे और जंगली कुत्तों जैसे शिकारी अक्सर झुंड में आकर दूसरे शिकारी का शिकार छीनने की फिराक में रहते हैं. यही वजह है कि जंगल के ताकतवर शिकारी भी इन चालाक झुंडों से टकराव से बचते हैं. कुछ ऐसा ही हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में देखने को मिला, जहां तेंदुए की पूरी योजना उस वक्त नाकाम हो गई जब अचानक एक लकड़बग्घा वहां पहुंच गया.

लकड़बग्घे ने चीते से छीना शिकार

ऐसा कहा जाता है कि एकता में शक्ति होती है, और यह बात न केवल इंसानों पर बल्कि जानवरों पर भी लागू होती है. लकड़बग्घे और जंगली कुत्ते इसी सिद्धांत को अपनाते हुए हमेशा समूह में रहते हैं, जिससे वे बड़े से बड़े शिकारी को भी चुनौती दे सकते हैं. वायरल वीडियो में दिखा कि एक तेंदुए ने जंगली सूअर को अपना शिकार बना लिया था, लेकिन वह उसका स्वाद भी नहीं ले पाया क्योंकि तभी एक लकड़बग्घा आ गया और चालाकी से उसका शिकार छीन ले गया.

चीते ने किया जंगली सुअर का शिकार

इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक तेंदुआ जंगली सूअर का शिकार करता है और उसे पेड़ पर ले जाने की कोशिश करता है. तभी अचानक एक लकड़बग्घा वहां पहुंच जाता है और मौका देखकर तेंदुए के मुंह से शिकार छीन लेता है. यह सब इतनी तेजी से होता है कि तेंदुआ कुछ समझ नहीं पाता और अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ जाता है. चौंकाने वाली बात यह है कि सिर्फ एक लकड़बग्घा ही था, फिर भी तेंदुआ उसका सामना नहीं कर पाया. हालांकि,  ZEE News इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

क्या बोले यूजर्स?

इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर naturehuntdiaries नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. कई यूजर्स इसे उस कहावत से जोड़ रहे हैं , “मेहनत कोई करता है, फल कोई और ले जाता है.” वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि उन्होंने इतना बेबस और लाचार तेंदुआ पहले कभी नहीं देखा.

1 thought on “Viral Video : लकड़बग्घे को देखते ही शिकार छोड़ पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, पैंथर के मुंह से छीना निवाला!”

Leave a Reply to A WordPress Commenter Cancel reply